Saturday, 23 April 2016

मैं प्रगतिवादी हूँ

मैं प्रगतिवादी हूँ -

क्योंकि मैं अपडेट रहता हूँ प्रगतिवादियों के चलन से ।

-कुछ भी ऐसा नहीं करता प्रगतिवादी  जिसका विरोध करे ।

Saturday, 16 April 2016

कमजोर क्षण

वो उस एक छन में प्यार नहीं हुआ पगली
जब हमारी आँखे टकराई
वो तो उत्स था
सृष्टि के आरम्भ से संचित प्यार का
हमारे अंदर से  तुम्हारे अंदर से.....
एक झरना
जो कहीं से भी फूट सकता था
किसी भी कमजोर क्षण....।