Saturday 22 August 2015

तूँ और मैं







"क्या दादा आप इस 4G के टाइम में अभी भी 2G गड्डी हाँक रहे हो ।"

"देखो दिल के मामले में सहूलियत से काम लेना चाहिए ।  प्यार को धीरे धीरे पनपने दो । धीमे आंच पर पकने दो । हर लम्हे को महसूस करो ।"

"अच्छा ! तो पहले आप decide कर लो की प्यार करना इम्पोर्टेन्ट है की महसूस करना । क्योंकि महसूस करने के लिए तो आपके पास समय की कोई कमी नहीं है। अभी खुद ही खुद के दिल में प्यार का पनपना महसूस करो फिर कुछ समय बाद दिल का दर्द महसूस करना। चाहो तो उस दर्द के सहारे जिंदगी गुजार लेना। लेकिन अगर प्यार को जीना चाहते हो तो थोड़ी स्पीड बढ़ाओ । कम से कम उसे पता तो चले की कोई उसे नोटिस कर रहा है। के कोई उससे कुछ कहना चाहता है । के कोई उससे कुछ कहने में हिचक रहा है । वो आज के जमाने की लड़की है । वही 4G स्पीड वाली । छोटी-छोटी महसूस करने वाली बातों पर उसका ध्यान नहीं जायेगा। आखिर नोटिस करे भी तो कैसे जिस ओकेशन पे तुम उसे एक फूल भेजोगे उसी ओकेशन पे उसके पास बीसों गुलदस्ते ,बुके पहुंचते हैं  । तुम्हारी एक सहमी हुयी सी hi! को उन अनगिनत hugs के भीड़ में आखिर वो कहाँ से याद रखे ।"


*      *      *
08/07/15
होगा वो ओल्ड फैशन , मुझे क्या । सीधे मुह खुल कर बात भी नहीं की उसने मुझसे आज तक । FB पे रिक्वेस्ट भेजा था वो भी अभी तक एक्सेप्ट नहीं किया। नम्बर भी तो है मेरा उसके पास कभी कॉल या कम से कम मैसेज भी तो करता । और कुछ नहीं तो मेरे ही शहर का है इतनी तो courtsy होनी ही चाहिये । बड़ा पढ़ाकू है तो रहा करे । यहां कौन सा किसी के भरोसे बैठे हैं ।


*     *       *

07/08/15
अजीब है । इंसान है की ट्यूब लाईट । भक -भक----भक-- झकास। एक दो हाय हेलो हुआ नहीं की सीधे आई लव यु। क्या हुआ की वो मेरे शहर का है। हमारे मम्मी पापा अच्छे दोस्त हैं। बचपन में हमारी अच्छी जान पहचान थी। पर उसने तो आज तक कभी मुझमे इंट्रेस्ट दिखाया ही नहीं। और इस तरह अचानक । I simply can't believe it. Such a nut.


*     *      *


"क्या दादा ! ऐसे थोड़े होता है ।
वो भी क्या सोंचती होगी। बिलकुल पागल है ।
सीधे प्रोपोज़ कर दिया। आखिर ऐसी भी क्या जल्दी थी। थोडा तो....
 "
......to be continued........


My entry for http://www.airtel.in/4g/

Image from airtel 4g ad.
Images : courtsy google
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...