Wednesday, 16 October 2013

आसन्न खतरा


















अंधेरों की सनसनाहट
संगीत नही,
भयानक शोर
जो फाड़ डाले कान के परदों को -
अचानक थम जाती है ।

 …शायद कोई आसन्न ख़तरा
घुल रहा है हवाओं में ।

… के शायद कोई नाग निकल पड़े झाड़ियों से;
या और कुछ ।

… के शायद मुझे भी चुप हो जाना चाहिए ;
इस विलाप को बंद करके
सतर्क हो जाना चाहिए
उस आसन्न खतरे के प्रति। 
 

5 comments:


  1. अंधेरों की सनसनाहट
    संगीत नही,
    भयानक शोर
    जो फाड़ डाले कान के परदों को -
    अचानक थम जाती है ।---------waah bahut khub----

    aagrah haiu mere blog main bhi sammlit hon

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद ! खरे जी
    आपके सुझावों का स्वागत है ।

    ReplyDelete
  3. अंधेरा चुप होते हुए भी भर देता अहि अजीब सी घबराहट ... जो चौंका देती है मन को ...

    ReplyDelete
  4. अँधेरे की चुप्पी से सावधान रहना जरुरी है
    वो चाहे हमारे अन्दर ही क्यूँ न हो ,,,,

    ReplyDelete

आपके विचार हमारा मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन करते हैं कृपया हमें इमसे वंचित न करें ।

Images : courtsy google
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...