Tuesday, 13 January 2015

जीवन साथी के लिए -

 मैं सुन नहीं पाया 
तुम्हारे क़दमों के लय को 
पहचान नहीं पाया 
तुम्हारे दिल के तरंग
को 
तुम्हारे कंठ के उमंग को 
बस इन्तजार करता रहा 
कि तुम मेरे लिए 
कोई प्रेम गीत गाओगी 
और तुम्हारा जीवन संगीत 
मेरे लिये अनसुना रह गया।

Images : courtsy google
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...