जिंदगी के नशे में \ कुछ गाता हूँ \ गुनगुनाता हूँ \ कभी चीखता चिल्लाता हूँ \ रोता रुलाता हूँ \ तो कभी हँसता हंसाता हूँ \ या कभी चादर ओढ़ कर \ चुप-चाप सो जाता हूँ…
मैं प्रगतिवादी हूँ -
क्योंकि मैं अपडेट रहता हूँ प्रगतिवादियों के चलन से ।
-कुछ भी ऐसा नहीं करता प्रगतिवादी जिसका विरोध करे ।